नौगांवा में धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व, असत्य पर सत्य की विजय की जीत का किया मंचन
नौगांव विजयादशमी के पावन पर्व पर श्री राम कला मंच के कलाकारों द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत का मंचन किया गया श्री राम कला मंच के सदस्य जितेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि दशहरे के इस पावन अवसर पर श्री राम कला मंच के सभी सदस्यों द्वारा नगर पालिका नौगांव के गण मान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार शुभकामनाए दी गई आज का दिन अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की, जीत का पर्व है जो सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम अपने अन्दर की बुराइयों का त्याग करने का संकल्प लें जिससे सभ्य और सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो सके। श्री राम कला मंच प्रधान राजेंद्र सोनी ने कहा कि यह दिन बढ़ा ही गर्व और गौरव का दिन है। इस महापर्व को सभी मिलजुल कर संस्कृति और संस्कारों के साथ मनाते हैं। इस दिन श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी। भगवान राम का आशीर्वाद सब पर बना रहे इससे पहले श्री राम और रावण संवाद का बेहतरीन मंचन किया गया मंच पर बड़ा ही मनोरम दृश्य देखकर सभी दर्शक भावविभोर हो गए। श्रीराम कला मंच के कलाकारो द्वारा आयोजित रामलीला का लगातार 15 दिनो तक नई नई झाकियो का सुंदर प्रदर्शन किया गया और मंच पर शानदार भजन और गीतों का भी आयोजन लगातार चलता रहा। इस पांडाल में भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और पूरा पंडाल चारों और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया इस मौके पर प्रधान राजेंद्र सोनी मुकुट गोयल महेंद्र टेलर भगत वाजपेई हेमू गोयल लाला राम सैनी धर्म शर्मा राजूराम आदि सदस्य मौजूद रहे
- छगन चेतीवाल