जहाजपुर नगर पालिका परिसीमन होगा दुबारा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए पुनः जांच के निर्देश

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब)। नगर पालिका के परिसीमन को लेकर उठी आपत्तियों के बाद अब इसका पुनः परीक्षण होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका) ने अंजुमन कमेटी की आपत्तियों को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को परिसीमन प्रक्रिया की पुनः जांच के निर्देश दिए हैं।
अंजुमन कमेटी के सदर नज़ीर सरवरी एवं नायब सदर निसार बेलिम ने बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर पालिका परिसीमन में पाई गई खामियों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कमेटी ने आरोप लगाया कि परिसीमन में ब्लॉक को तोड़ा गया है, जिससे जनसंख्या में असंतुलन और भौगोलिक सीमाओं में असमानता उत्पन्न हो गई है।
नज़ीर सरवरी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे परिसीमन की खामियों की नए सिरे से जांच करें और आवश्यक संशोधन करें। अंजुमन कमेटी का कहना है कि वे निष्पक्ष व संतुलित परिसीमन की मांग कर रहे हैं, जिससे सभी नागरिकों को समान प्रतिनिधित्व मिल सके।






