मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित

कोटपुतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा) राजस्थान सरकार द्वारा बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा संख्या 43 के अंतर्गत मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना वर्ष 2025 हेतु विशेष योग्यजनो से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।इस योजना के अंतर्गत पात्र विशेष योग्यजनों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक लाभार्थी निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन www.sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर "SJMS DSAP" आइकन के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। यदि आवेदन पत्र में कोई आक्षेप प्राप्त होता है, तो उसकी पूर्ति अंतिम तिथि के 15 दिवस के भीतर सुनिश्चित करनी होगी। अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट www.dsap.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।






