राजस्थान पुलिस के 76 वे स्थापना दिवस पर महुवा थाने में रक्तदान शिविर में 70 ने किया रक्तदान

Apr 16, 2025 - 19:28
 0
राजस्थान पुलिस के 76 वे स्थापना दिवस पर महुवा थाने  में रक्तदान शिविर में 70 ने किया रक्तदान

महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित पुलिसथाने में राजस्थान पुलिस के 76 वे स्थापना दिवस पर बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर दौसा पुलिस अधीक्षक श्री सागर राणा के मार्गदर्शन में सर्किल महुवा पुलिस की और से  जिला चिकित्सालय दौसा  टीम के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया विशाल रक्तदानशिविर में70 यूनिट पुलिस अधिकारियों पुलिस जवानों सीएलजी सदस्यों महिला सुरक्षा सखियों कॉलेज के छात्रों सहितलोगों ने रक्तदान कर रक्तदान शिविर का लाभ लिया 

महुआ पुलिस उपाधीक्षक  रमेश चंद तिवारी ने बताया किराजस्थान पुलिस के 76 वेस्थापना दिवस के अवसर पर महुवा सर्कल में महुवा, मंडावर, सलेमपुर थाना, बालाहेडीपुलिस अधिकारियों सहितपुलिस कर्मियों , सीएलजी सदस्यों, महिला सुरक्षा सखी, पुलिस मित्रों, कॉलेज के छात्रों , सहित आम जन ने रक्तदान शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 70 यूनिट रक्तदान किया 

महुआ सर्किल पुलिस द्वारा प्रथम बार रक्तदान शिविर के लिए की गई मेहनत रंग लाई रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गयाइस दौरान उपस्थित पुलिस जवानों  सीएलजी सदस्यों व सुरक्षा सखी कॉलेज के छात्रों व् आमजन को संबोधित करते हुए पुलिस उपाध्यक्ष रमेश चंद तिवारी ने कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है इसलिए रक्तदान सबसे बड़ा दान है इसके लिए आगे आकर लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान कर जिन लोगों को रक्त की जरूरत है ऐसे लोगों की रक्तदान कर जान बचाने में सहयोग करना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया

महुवा पुलिस वृत्ताधिकारी क्षेत्र में प्रथम बार पुलिस द्वारा रक्तदानशिविरकीशानदारउपलब्धियों के लिए  श्री  सागर जी राणा पुलिस अधीक्षक दौसा, महुवा वृताधिकारी रमेश चंद तिवारी, महुवासीआई राजेन्द्र कुमार मीना, मंडावर थाना अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, सलेमपुर थाना अधिकारी हरेंद्र गुर्जर, बालाहेडी थाना अधिकारी भगवान सहाय शर्मा,  पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय महुवा  के ओम प्रकाश मीणाके कुशल सानिध्य में रक्तदान शिविर बहुत ही सराहनीय रहा इसके लिए पुलिस के सभी जांबाज पुलिस स्टाफ सहित पुलिस कर्मियों सहित  सीएलजी सदस्यों पुलिस मित्रों, महिला सुरक्षा सखियों मीडिया कर्मियोंसहित आमजन कोबधाई  के पात्र बताते हुए उनका सम्मान किया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................