वकील पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग: उपखंड को वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपखंड अधिकारी मनीषा रेशम को वकीलों के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंप कर पिछले दिनों कोर्ट कार्यालय में भरतपुर से तारीख पर आए हुए वकील पर विपक्षी पार्टी द्वारा जानलेवा हमला कर घायल करने को मामले को लेकर महुआ के वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने महुआ उपखंड अधिकारी मनीषा रेशम को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है
भुवनेश तिवारीवकील ने बताया कि पिछले दिनों भरतपुर केज्युनियर वकील पर हुएं जान लेवा हमलें व जान से मारने की कोशिश करनें लहुलुहान करने अपहरण करने के मामले में आरोपियो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए अभिभाषक संघ महवा जिला दौसा के सदस्यों ने उप खंड अधिकारी मनीषा रेशम को उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शॉप कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है
अभिभाषक संघ महुवा के सचिव भुवनेश त्रिवेदी व अध्यक्ष शिव चरण ने बताया कि महवा न्यायालय से घर जा रहें ज्युनियर वकील राहुल सिंह पर चार पांच लोगों ने घेर कर जान लेवा हमला कर दिया उन्हें लहुलुहान कर दिया उनका अपहरण कर लें गए महवा के अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना दी तब जाकर छोड़ा व जान से मारने का प्रयास किया पुलिस थाना महुवा में एफआईआर दर्ज कराएं पांच दिन हो गए हैं आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है पुलिस उपाधीक्षक महुवा को प्रार्थना पत्र देकर पूर्व में भी निवेदन किया उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसके चलतेवकील समुदाय में रोष व्याप्त है जान बूझकर वकील पर हमला कर विपक्षी पार्टी द्वारा अपराध किया गया है इसलिए कठोर कानूनी कार्रवाई की जावें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जावें
इस अवसर पर अभिभाषक संघ महवा के सदस्य भगवत सिंह गुर्जर विश्राम गुर्जर समय सिह नरेंद्र तिवाड़ी विष्णु सिंह कुशवाहा हरिशंकर सिंह राजपूत रामवतार नरूका महेंद्र शर्मा भूपेंद्र सिंह राजपूत मधुसूदन सैनी ओम प्रकाश कुण्डारा उमेश शर्मा अमृत लाल गुर्जर विशाल जाटव पीतम सैनी शिवकांत शर्मा सुरेंद्र शर्मा महेश सिंह आदि मौजूद रहे






