सहायक रिटेनिंग अधिकारी महुवा लाखन सिंह ने ईवीएम मशीनों की सीलिंग मार्क पोल एवं अंतरिम चेकिंग का दिया प्रशिक्षण
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 8 अप्रैललोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 19 अप्रैल को दोसा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी दोसा के दिशा निर्देश अनुसार सहायक निर्वाचन अधिकारी( एस डी एम) महुवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय महुवामें ईवीएम मशीनों की सीलिंग कार्य मार्कपोल एवं अंतरिम चेकिंग हेतु (बीडीओ) अनीता मीणा , (सीबीईओ) शिवदयाल मीना , सुनील मीणा विकास अधिकारी बैजूपाड़ा ,सुरेंद्र मीणा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महुवा आवंटित बूथ प्रभारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित विभागों के अधिकारी, कर्मचारीयो को उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी को आवंटितबूथ के अनुसार बहुत जिम्मेदारी से यह कार्य करना है इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी इस दौरान उन्होंने उक्त कार्य के बारे में संपूर्ण की जाने वाली कार्रवाई की पद्धति के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
इस दौरान स्वीप कोऑर्डिनेटर रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न एप्स जैसे वी एच ए के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक की जानकारी, सि विजिल पर आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी केवाईसी के द्वारा अपने उम्मीदवार को जानो वोटर हेल्प डेस्क वॉलिंटियर्स तथा सीईओ साइट पर मतदान केंद्र पर सेल्फी से सर्टिफिकेट हैप्पी ऑवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करने की जानकारी दी गई तथा संयुक्त परिवार (तीन पीढ़ी )की ओर से मतदान कर सेल्फी अपलोड करने तथा मतदान केंद्र पर स्थानीय शुभंकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा साथी सभी विभाग के निर्देशित किया कि अब की बार मतदान प्रतिशत 75 पार की थीम पर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का कार्य हम सबको पूर्ण जिम्मेदारी से करना है
इस अवसर पर तहसीलदार हरकेश मीणा डीएईआरओ श्रीराम मीना, नायब तहसीलदार मंडावर, खेडला, बालाहेडी, भू अभिलेख निरीक्षक डोडी राम मीणा,राकेश सिंघल , चुनाव प्रभारी सुरेश शर्मा विजय मीणा स्वीप टीम के अनीता अवस्थी,हरिराम योगी ,राजेश शर्मा,मुकेश कुमार गुर्जर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।