कस्बे में देर रात्रि को आग लगने की दूसरी घटना

लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन)कस्बे में बीती रात्रि को खटीक मोहल्ले के पास लीली जाने वाले रास्ते पर बोदा की लाव में अज्ञात कारणो के चलते गुरुवार को दूसरी घटना में भी ईंधन में आग लग गई। आग में रखा घरों का ईंधन जल कर राख हो गया।गुरुवार की देर रात्रि में अचानक आग की घटना घटित होने पर मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने आग की घटना स्वयं के स्तर पर ही काबू पाया। सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी। नगर पालिका प्रशासन के पानी के टैंकर पहुंचने से पूर्व ही लोगों ने आग पर 1 घंटे की कड़ी मेहनत कर काबू कर राहत की सांस ली। आग की दूसरी घटना में ईंधन राख के अलावा कोई जनहानि नहीं हुई।
कस्बे में बार-बार आग की घटना घटित होने से नगर पालिका में दमकल नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कस्बे वासियों ने शीघ्र ही नगर पालिका में अग्नि शमन (दमकल) गाड़ी होने की मांग प्रशासन से की है।






