अलवर सांसद एवं केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव आज सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे

रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव आज सोमवार 21 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र अलवर, खैरथल, तिजारा मे विभिन्न कार्यक्रमो मे भाग लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दिशा मिटिंग खैरथल मे व दोपहर 12:30 बजे अमृत धाम (वृद्धाश्रम) का लोकार्पण समारोह, अपनाकर शालीमार गेट नं. 3 रामजी की प्रतिमा के पास तिजारा रोड अलवर एवं दोपहर 3 बजे दिशा मिटिंग जिला परिषद अलवर मे व शाम 5:05 बजे 17 वा वार्षिक पुरूस्कार समारोह ऐक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, सनराइज रिसोर्ट, कटीघाटी अलवर मे और शाम 6:15 बजे जिला स्तरीय वक्फ संशोधन बिल कार्यशाला, पार्टी कार्यालय अलवर मे तथा शाम 7:15 बजे संयुक्त व्यापारी महासंघ (रजि.) नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, रिवाज रिसोर्ट अलवर मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे मौजूद रहेंगे तथा उक्त सभी कार्यक्रमो मे केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ बीजेपी पदाधिकारी व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिधी भी मौजूद रहेंगे। मिडिया को यह सारी जानकारी राजगढ-लक्षमणगढ क्षेत्र से रहे भाजपा विधायक प्रत्याशी एवं भूपेन्द्र यादव के वरिष्ठ कार्यकर्ता बन्नाराम मीना के द्वारा दी गई है।






