पत्रकारों का रोजाना सम्मान करे तो शायद वो भी कम है - पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित ऊषा चौमर

सटीक एवं प्रमाणिक पत्रकारिता में परिवर्तन लाने की क्षमता होती है - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका रघुवंशी

Apr 21, 2025 - 10:39
 0
पत्रकारों का रोजाना सम्मान करे तो शायद वो भी कम है - पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित ऊषा चौमर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका रघुवंशी ने कहा कि पत्रकारिता कोई पेशा नहीं है बल्कि यह एक सामाजिक सेवा है

अलवर ( रितीक शर्मा) मोती डूंगरी स्थित पुलिस अन्वेषण मैरिज गार्डन के सभागार में आयोजित जर्नलिस्ट ऐसोशिएसन ऑफ राजस्थान की अलवर इकाई के तत्वाधान में आयोजित पंचम वार्षिक जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह एवं स्मारिका " कलम के सिपाही " के विमोचन  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के पद से बोलते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका रघुवंशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सटीक एवं प्रमाणिक पत्रकारिता में परिवर्तन लाने की क्षमता होती है,पत्रकार का आमजन से सीधा संवाद व जुड़ाव रहता है जिससे पत्रकार उनकी सटीक आवश्यकता एवं समस्याओ का गहराई से अन्वेंशन करके उनकी समस्याओ को शासन एवं प्रशासन तक सत्य के साथ उजागर करता है। 

अलवर शहर की पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित एवं विशिष्ट अतिथि ऊषा चौमर ने कहा कि उन्होंने मैला डोने के खिलाफ ऒर मान सम्मान को लेकर आवाज उठाई जो पत्रकारों के सहयोग से मुझे एक नई ऊर्जा ऒर जोश मिला जो वह एक अभियान बन गया ऒर हमें सफलता की कामयाबी मिली तथा मुझे राष्ट्रपति से पद्म श्री अवार्ड मिला अतः समाज को पत्रकारों से एक नई सोच व दिशा मिलती है पत्रकारों के पास अल्प संसाधन होते हुए भी उनके परिश्रम व त्याग को देखते हुए यदि आमजन पत्रकारों का रोजाना सम्मान करे तो शायद वो भी कम है क्योंकि पत्रकार गर्मी,सर्दी, बारिश,तेज धूप सहित संसाधनों की अल्पता होने पर भी गांव ढाणीयों आदि में जाकर समस्याओ,सम सामयिकी घटनाओ, रानीतिक, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों के समाचार एकत्रित करके उन्हें प्रकाशन के लिए भिजवाता है।
युनेस्को में ग्लोबल चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित थानागाजी के हिंसला गांव की पायल जांगिड़ ने मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि उन्होंने बचपन से ही बाल विवाह के विरोध में रहकर घरवालों को बाल विवाह एक अभिशाप है के बारे में समझाकर अंत में सफलता प्राप्त की ऒर यूथ युवक युवतियों एवं महिलाओं का ग्रुप बनाकर क्षेत्र में इसे एक अभियान के रूप में चलाया जिसमे रेलिया,नुक्कड़ नाटक, डोर टू डोर सम्पर्क किया तथा ड्राप आउट युवतियों से संपर्क करके उन्हें बाल विवाह के विरोध में आवाज उठाने एवं पुनः शिक्षा की धारा से जोड़ा गया जिसमे अपार सफलता मिलती गई ऒर वर्तमान में भी उक्त कार्यक्रम जारी है सामाजिक बदलाव के अभियान में अच्छे परिणाम मिलने में मीडिया का भी अहम योगदान होता है ।

इस अवसर पर मंचसीन महिला अतिथियो ने स्मारिका कलम के सिपाही का विमोचन किया तथा 30 वर्षो से स्वच्छ पत्रकारिता कर रहे जिले के 31 वरिष्ठ पत्रकारों का मंच पर मंचशीन नारी शक्ति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मान किया गया जिसमे पत्रिका के धर्मेंद्र अदलखा,सुजीत यादव,स्वदेश कपिल, ज्योति शर्मा,सुभाष तिवाड़ी,अलवर न्यूज़ के राजीव श्रीवास्तव,राजस्थान पत्रिका के बाबूलाल शर्मा, कपूर साहू,अनिल गुप्ता,जगदीश शर्मा राकेश असंख्य, राजेश मुंडी,रविन्द्र यादव, लक्ष्य सहित कई अन्य पत्रकार थे।
कार्यक्रम को जैन बीएड कॉलेज की प्राचार्य अनिता सोनी,महिला शारीरिक शिक्षक रेनू यादव,जार के संरक्षक खेमसिंह आर्य, रोशन अग्रवाल, डॉ महिपाल सिंह शेखावत,वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र अदलखा, स्वदेश कपिल,पृथ्वी सिंह आदि ने सम्बोधित किया जार इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने सभी पत्रकार साथियो व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती व गणेश जी के माला व दीप प्रज्जवलित करके वैदिक मंत्रोचार के साथ हुई मंच संचालन रूचि सोलंकी ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................