कोसेलाव चौकी परिसर में सीएलजी सदस्यो बैठक हुई आयोजित

तखतगढ़ (बरकत खान) पुलिस और स्थानीय समुदाय के बीच संबंध मजबूत करने ओर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कोसेलाव चौकी परिसर में सीएलजी सदस्यो बैठक आयोजित की गई। सीएलजी सदस्यो ओर तखतगढ़ थानाधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य के बीच क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई।
कानून व्यवस्था , सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए गए। बैठक थानाधिकारी ने बताया कि शादियां को देखते हुए व्यक्तियों द्वारा नशे पत्ते नहीं करने की हिदायत दी। साथ ही नाबालिग लड़कियों की शादी होने रोक लगाने व पुलिस को सूचना दे व सूचना देने वाले नाम गोरापन में रखा जाऐगा व सीएलजी सदस्यो अपने अपने सुझाव रखें
इस मौके Asi रघूवीर सिंह, हेड कांस्टेबल पदमाराम, मकसुद खां, कुकाराम, भंवरलाल, अशोक, कमलेश, किसान नेता हनुमान भाटी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष बलवंत परिहार, पेमाराम चौधरी, सरपंच मंशाराम भाटी, पोकरराम माली, ईदाराम मेघवाल, हिम्मताराम मीना, जगदीश भाटी, भावैश सेन, दिनेश मीना, राकेश सेन, नरपत, भरत बसत,किशन, भीखसिंह, अमजत, खा सीएलजी सदस्य ग्रामवासी मौजूद रहे






