जिला कलक्टर ने किया किशनगढ़ बास जेल एवं नगर पालिका किशनगढ़ बास का निरीक्षण
जिला कलक्टर ने बंदियों को हीट स्ट्रोक से बचाने हेतु दिए आवश्यक निर्देश

खैरथल (हीरालाल भूरानी )जिला कलक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी किशोर कुमार द्वारा मंगलवार को किशनगढ़ बास जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में कैदियों के स्वास्थ्य, गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक, सुरक्षा, सफाई एवं दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान मुलाकात कक्ष, किचन, बैरेक, प्रवेश द्वार आदि के साथ बंदियो के बैरकों का भी निरीक्षण किया। बैरेक में उन्होंने पंखे, पानी आदि की व्यवस्था देखी साथ ही हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने जेल में विभिन्न पंजिकाओं एवं सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी सिस्टम, कंट्रोल रूम की भी जांच की। उन्होंने जेल निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके मामलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बंदियों को भोजन देने की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेने के साथ जेल परिसर में घुमकर सुरक्षा व्यवस्था का भी मुआयना किया।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने नगर पालिका किशनगढ़ बास का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सड़क मरम्मत कार्य जानकारी प्राप्त की तथा सार्वजनिक स्थलों कि साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं समय पर एवं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता न हो। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, तहसीलदार नरेंद्र कुमार भाटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।






