जिला कलक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास की समीक्षा बैठक: बोले- आंगनवाडी केन्द्रों पर विद्युत, पेयजल व्यवस्था करें सुनिश्चित

भरतपुुर, (23 अप्रैल/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि जिले में सभी आंगनबाडी केन्द्रों को नर्सरी क्लास की शिक्षा के रूप मे भी विकसित कर पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर सभी पात्रजनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में राजकीय भवनों में संचालित सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर 15 मई तक पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराते हुये व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करें। उन्होंने विद्यालयों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर विद्यालय प्रशासन के सहयोग से शीघ्र कनेक्शन लेकर पंखे एवं लाईट की व्यवस्था करने, जल-जीवन मिशन में जलदाय विभाग से 15 मई तक पेयजल कनेक्शन लेकर पेयजल सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में किराये के भवनों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों के आसपास राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों में अधिशेष कमरों की उपलब्धता के आधार पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार करें।
जिला कलक्टर ने जिले के सभी आंगनबाडी केन्द्रों को नर्सरी कक्षा के रूप में भी विकसित कर छोटे बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा के लिये तैयार करने, मुख्यमंत्री अमृत अहार योजना के तहत सभी केन्द्रों पर शुद्ध दूध की उपलब्धता करने, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभान्वित महिलाओं, बच्चों की आधार सीडिंग एवं मोबाईल अपडेशन कार्य को समयबद्ध पूरा कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना का प्रचार-प्रसार कर सभी पात्रजनों को स्वप्रेरणा से लाभान्वित कर सरकार की मंशानुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुये आंगनबाडी केन्द्रों पर ओआरएस का पैकेट रखें तथा महिलाओं व बच्चों को लू-तापघात से बचाव के लिये आवश्यक उपाय अपनाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से जिले में पालनहार एवं पेंशन योजना के लाभार्थियों के सत्यापन में मदद करने, केन्द्रों पर उद्यानिकी के सहयोग से पोषणयुक्त पौधे लगाने के निर्देश दिये। सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह ने कहा कि जिले में प्रगतिरत भवन निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कराना सुनिश्चित करें।
उपनिदेशक महिला बाल विकास सिकराराम चोयल ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राजकीय भवनों में संचालित 203 आंगनबाडी केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत एवं शौचालय की व्यवस्था कराने के लिये निर्देशानुसार समय पर कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार, उपनिदेशक उद्यानिकी जनक सिंह, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग नरेन्द्र वर्मा, डीएसओ पवन कुमार सहित भरतपुर एवं डीग जिले के महिला बाल विकास के अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






