मजदूर दिवस पर कचरा पात्र डस्टबिन वितरण कर दिया स्वछता का संदेश
वैर ...नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर ने मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मजदूरों के लिए कचरा पात्र, डस्टबिन वितरण कर वैर कस्बे में लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत कस्बे में साफ सफाई की सुचारू व्यवस्था कायम बनाए रखने के लिए मजदूरों को कचरा पात्र वितरण किए गए हैं। जिससे कस्बे को प्रदूषण मुक्त बनाए जा सकें। और इसके माध्यम से आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा होगी।हर वर्ष 1 मई को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है 1 मई को कामगार दिवस, श्रम दिवस एवं श्रमिक दिवस के नाम से भी मनाया जाता है।हर साल इस दिवस को मनाने का उद्देश्य श्रमिकों को उनके योगदान के लिए पुरुस्कृत करना है। साथ ही समाज को श्रमिकों की समस्याओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
वही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पीएस गुर्जर ने 26 अप्रैल 2024 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी नागरिकों से अपील करते हुए लिखा है कि 1.प्लास्टिक स्टिक युक्त ईयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, केंडी स्टिक आइसक्रीम की डंडिया थमोकोल की सजावटी सामग्री। 2. प्लेटे,कप, गिलास,कांटे,चम्मच,चाकू,स्ट्रो, ट्रे आदि एक प्रयोग प्लास्टिक के विनिर्माण आयत भंडारण वितरण बिक्री और उपयोग को 01 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित किया गया है।नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर की इस स्वच्छता की मुहिम को मजूदरों एवं कस्बवासियों ने सराहना करते हुए बताया कि शहर में अब कचरे पात्रों के माध्यम से गंदगी पर लगाम के साथ कीटों से फैलने वाली भयानक बीमारियों से निजात मिल सकेगी।