काव्य कॉर्नर फाउंडेशन की ओर से 25 अप्रेल को आयोजित होगा कवि सम्मेलन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) काव्य कॉर्नर फाउंडेशन की ओर से 25 अप्रेल को शाम 6 बजे से कृष्णा वाटिका, खैरथल में कवि सम्मेलन "एक शाम राष्ट्र के नाम" का आयोजन किया जाएगा। संस्था की संस्थापिका डॉ. पूजा सिंह गंगानिया की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विपुल कुमार भवालिया ने बताया कि मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, अध्यक्षता पूर्व विधायक किशनगढ़बास रामहेत यादव, विशिष्ट अतिथि खैरथल नगर परिषद सभापति हरीश रोघा, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका खैरथल अशोक डाटा रहेगें।






