पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों का अभाव

खैरथल (हीरालाल भूरानी) जिला मुख्यालय स्थित पशुपालन विभाग का प्रथम श्रेणी का पशु चिकित्सालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। चिकित्सक सहित अन्य स्टॉफ के अभाव में पशुपालक परेशान हो रहे है।
कलक्टर आफिस के समीप नगर परिषद भवन के एक हिस्से में एक कमरे में चल रहा पशु चिकित्सालय में विगत दो माह से कोई चिकित्सक नहीं है। पूर्व में यहां ईमानदार व कर्तव्यनिष्ट डा. हवासिंह चौधरी का तबादला मुंडावर हो जाने के बाद से अभी तक किसी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की गई है। चिकित्सालय अब मात्र एक कर्मचारी के भरोसे चल रहा है। पशुपालकों ने बताया की इस अस्पताल में लम्बे समय से स्टॉफ का टोटा चल रहा है। अस्पताल में पशु चिकित्सा अधिकारी का एक पद सृजित है। वह खाली है वही पशुधन प्रसार अधिकारी के दो पद में से एक खाली है। यहीं स्थिति पशुधन परिचर की है। जिसमें दो में से एक पद रिक्त है। अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी का कोई कर्मचारी नहीं है। राज्य सरकार सहित विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में पशुओं को निजी चिकित्सकों के पास ले जाना पड़ रहा है।






