जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को पचलंगी में दी श्रद्धांजली

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में गुरुवार को जानकी वल्लभ मंदिर परिसर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l सभा में हमले के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में श्रद्धांजली दी है l समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के खिलाफ भारत सरकार कड़ा एक्शन ले एवं उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देकर बदला ले l इस दौरान समाजसेवी मदनलाल भंवरिया ने सरकार से इस हमले के आतंकियों को जल्द से जल्द खोज कर देश के साथ न्याय करने की अपील की व इस घड़ी में देशवासियों से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहने की अपील की है l इस दौरान नथमल टेलर, गोपाल पुरोहित, महंत मुरारी लाल शर्मा, नथमल मीना, विक्रम सिंह ,प्रकाश, श्री राम बड़सरा, सुरेश चोटिया, मूल सिंह शेखावत सहित कई लोग मौजूद रहे l






