शिशु वाटिका विद्यालय में ललित जोशी की अनूठी पहल से भामाशाह द्वारा लगाई गई 20 लाईटे

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित शिशु वाटिका विद्यालय के परिसर में शिशु वाटिका विभाग उदयपुरवाटी में स्थानीय प्रबंध समिति में सक्रिय सदस्य के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे ललित जोशी के प्रयास से बीस ट्यूब लाईटें लगवाई गई हैं।शिशु वाटिका विभाग के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने जोशी जी से निवेदन किया था कि कक्षा कक्षों में रोशनी का अभाव है, अतःकम खर्चे की रोशनी की व्यवस्था हो जाये तो उत्तम कार्य हो सकता है। समयानुसार जोशी ने भामाशाह शशिकांत शाह से सम्पर्क कर सभी कक्षा कक्षों, कार्यालय,वंदना सभा कक्ष, मुख्य चौक, सुविधाएं,सीढियां आदि में कुल बीस ट्यूब लाईटें भामाशाह से आग्रह करके निशुल्क लगवा दी है।विद्या मंदिर परिवार की ओर से इनका आभार व्यक्त किया गया।






