जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए हिंदू पर्यटकों को भारत विकास परिषद् महुआ कि ओर से श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित किए

महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्थल पर भारत विकास परिषद् एवं बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में गुरुवार शाम 7:00 बजे मोमबत्ती जलाकर एवम् पुष्प अर्पित कर हमले में मारे गए हिंदू पर्यटक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस दौरान पाकिस्तान के द्वारा भारत में चलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जताते हुए आतंकवादियों के खिलाफ नारेबाजी की तथा भारत सरकार से जल्दी से जल्दी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की ।
इस दौरान भारत विकास परिषद अध्यक्ष भरत सिंह मीणा, सचिव गणेश बंसल, कोषाध्यक्ष प्रशांत खंडेलवाल, वरिष्ठ जन विमल जैन,जीपी शर्मा, महिला प्रमुख अनीता गोपालिया, प्रेमवती शर्मा, गौ पुत्र अवधेश अवस्थी बजरंग दल प्रमुख राज शर्मा, सत्येंद्र सिंह राठौड़, लव सेन, राज सेन, प्रिंस, देवेंद्र सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी ने पाकिस्तान द्वारा भारत में चलाई जा रही आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे निर्णय की प्रशंसा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है केभारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष प्रशांत खंडेलवाल ने बताया कि धर्म के नाम पर इस प्रकार की हत्याए मानव के इतिहास में कलंक है इसको कोई भी धर्म स्वीकार्य नहीं करता है और आतंकवादीयों को उन्ही भाषा में जवाब देने को कहा । इस दौरान कैंडल मार्च निकाला गया






