मंडावर में धूमधाम से मनाया संत शिरोमणी सैन महाराज का 725 वां जन्मोत्सव

महुआ (अवधेश अवस्थी) विधानसभा क्षेत्र के मंडावर उपखंड मुख्यालय पर श्री सैन जी जागृति संघ के तत्वाधान में संत शिरोमणी सैन जी महाराज का 725 वां जन्मोत्सव के अवसर पर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर कलश शोभायात्रा निकालकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेन समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया






