क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर की निराकरण की मांग -राजेंद्र मीणा पूर्व प्रधान

पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने बताया कि महवा कस्वे में पानी की समस्या को लेकर नगरपालिका महुआ के अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा से मिलकर महुआ कस्बे मैं व्याप्त पेयजल की समस्या से परेशान लोगो को साथ लेकर उनसे मिलकर उन्हें समस्या बताकर उसके निराकरण की मांग की

Jun 5, 2020 - 04:13
 0
क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर की निराकरण की मांग -राजेंद्र मीणा पूर्व प्रधान

महुवा दौसा

महवा के पूर्व प्रधान व बीजेपी से विधानसभा प्रत्याशी रहे समाजसेवी राजेन्द्र मीना ने गुरुवार को  नगर पालिका महुआ में अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा  पंचायत समिति में विकास अधिकारी  डॉक्टर समय सिंह मीणा  से मुलाकात कर जन समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की  पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने बताया कि महवा कस्वे में पानी की समस्या को लेकर नगरपालिका महुआ के अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा  से मिलकर महुआ कस्बे मैं व्याप्त पेयजल की समस्या से परेशान लोगो को साथ लेकर उनसे मिलकर उन्हें समस्या बताकर  उसके निराकरण की  मांग की  इससे पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने महुआ कस्बे के सभी वार्डों में लगे एकल पॉइंट को देखा वहां से लोगों की समस्याएं सुनकर उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया इस दौरान उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा को बताया कि  महुआ कस्बे में पूर्व में ग्राम पंचायत की देख रेख में काम होता था या जलदाय विभाग इस इस समस्या को दूर करते थे, अब जब से नगरपालिका बनी है तब से ग्राम पंचायत के जितने भी पानी के बोर है उनकी जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की है। साथ ही पूर्व प्रधान ने कस्वे में लॉक डाउन के समय सफाई व्यवस्था चुस्त करने के से आने वाली बरसात से नालों की सफाई के बारे में अवगत कराया। प्रधान राजेंद्र मीणा द्वारा बताई गई जनसमस्याओं को शीघ्र निराकरण करने का नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा ने आश्वासन दिया इसके बाद पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा

पंचायत समिति महवा के विकास अधिकारी  समय सिंह मीना से मिलकर सभी ग्राम पंचायतों में लोगो के रोजगार को लेकर सभी जगह नरेगा के कामो को गति देकर ज्यादा से ज्यादा फिर से शुरू कराने का आग्रह किया। साथ ही पूर्व प्रधान ने कहा की नरेगा के कामो में सभी लोगो को रोजगार मिलना चाहिये कुछेक ग्राम पंचायतों में कुछ ऐसे लोग है जो काफी समय से काम कर रहे है, सरकार के नियम के अनुसार हर 15 दिन में सभी को रोजगार देकर अन्य लोगो को भी मौका देना चाहिये। जिससे किसी भी गरीब व्यक्ति के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा नहीं हो इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री हेमेंद्र तिवारी समाजसेवी गणेश समलेटी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

महुवा  से  अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow