पाली में कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतिक हमले का जताया विरोध :सर्व हिन्दू समाज ने निकाला मशाल जुलूस, गूंजे भारत माता के जयकारे

पाली ,राजस्थान
कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार शाम को सर्व हिन्दू समाज की ओर से शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। धानमंडी से रवाना होकर जुलूस पाली के सूरजपोल चौराहे पहुंचा। जहां लोगों ने 22 अप्रैल को कश्मीर में सैलानियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए आतंकियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। शहर के सूरजपोल चौराहे पर मानव श्रृंखला शहरवासियों ने बनाई। विश्व हिन्दू परिषद पाली के निवेदन पर शुक्रवार शाम को शहरवासी शहर के धानमंडी चौक में एकत्रित हुए। जहां से मशाल जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। जो सोमनाथ मंदिर होते हुए सूरजपोल चौराहे पर पहुंचा। जहां रैली में शामिल लोगों ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी। और कहां कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भारत में आतंकी हमला करने की हिम्मत न कर सके। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।






