मौजपुर को लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका में जुड़वाने हेतु धरना दूसरे दिन भी जारी

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) निकटवर्ती गांव मौजपुर में नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ में जुड़वाने हेतु संघर्ष समिति द्वारा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। ग्राम मौजपुर को नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ से पृथक किया गया जिस को लेकर ग्रामवासियों मे भारी आक्रोश है। पूर्व में उपखंड अधिकारी जिलाधीश मुख्यमंत्री मंत्री, हाई कोर्ट में याचिका भी लगाई गई है । शुक्रवार को ग्राम वासियों द्वारा अनिश्चित काल तक धरना प्रदर्शन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।
मोहित जैन ने बताया कि मौजपुर में मूलभूत सुविधाएं साफ सफाई रोशनी सभी व्यवस्थाएं खराब हो चुकी है। भविष्य के लिए मौजपुर ग्राम के हित को मध्य नजर रखते हुए नगर पालिका से जुड़े रहना बहुत आवश्यक है । शनिवार को दूसरे दिन धरने पर बाग़सिंह ,हारुण खान, सोनू वर्मा ,नूरुद्दीन खान, अली खान, सतीश वर्मा ,नानक, सोमू वर्मा, बनवारी वर्मा ,मोहित जैन, मांगीलाल सैनी ,तरुण कटारा, अमित कटारा ,विश्वास शर्मा, मुकेश योगी, प्रियांशु भारद्वाज रिंकू शर्मा कुलदीप जयवाल राहुल अग्रवाल पंकज कटाराआदि सभी लोग मौजूद थे।






