श्री तखतबिहारी राज ठाकुरजी मंदिर की 15वीं अमर ध्वजा चढ़ाई

तखतगढ़ (बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे को नगर के पटवार भवन के पास स्थित श्री तखतबिहारी राज ठाकुरजी मंदिर पर सुबह 9:00 शुभ मुहूर्त में 15वीं अमर ध्वजा पंडित निर्मल शास्त्री के सानिध्य में मनोमंत्रों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ चढ़ाई गई। इस अमर ध्वजा के लाभार्थी रामसिंह काबा के परिवार द्वारा चढ़ाई गई। इस मौके पर जबरसिंह रामसिंह वीरसिंह पदमसिंह रणजीतसिंह भारतसिंह बलवंतसिंह शैतानसिंह लक्ष्मणसिंह नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा पूर्व पार्षद सुभाष मेवाड़ा दिनेश मेवाड़ा एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।






