राज्य कार्मिकों के बीमा भुगतान के लिए विशेष अभियान शुरू
झुन्झुनूं 09 जनवरी। राज्य कर्मचारियों के बीमा परिपक्वता के भुगतान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग झुन्झुनूं के सहायक निदेशक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि अप्रेल 2025 से मार्च 2026 के बीच सेवानिवृत्त होंने वाले सभी राज्य कार्मिक अपनी बीमा प्रीमियम की अंतिम कटौति दिसम्बर 2024 के वेतन से कटवा कर परिपक्वता स्वत्व दावा 15 जनवरी 2025 से पूर्व ऑनलाईन आवेदन करें, ताकि उनके स्वत्व दावे के निस्तारण की कारवाई समय पर पूर्ण कर राशि संबंधित कार्मिक के बैंक खाते में जमा करवाई जा सके। आवेदन करते समय सभी कार्मिक आहरण वितरण अधिकारी द्वारा सत्यापित अपनी बीमा रिकॉर्ड बुक मय टीवी नम्बर एवं दिनांक, पद स्थापन विवरण (परिशिष्ट क), मूल बीमा पॉलिसी बॉण्ड, वर्तमान में बैंक खाते नम्बर एवं आईएफएससी कोड की आईएफएमएस पोर्टल पर जांच कर कैंसिल चैक ई बैग में अपलोड करे। कर्मचारी आवेदन फॉर्म में मोबाईल नम्बर भी अंकित करें। सभी आहरण वितरण अधिकारी सेवानिवृत होंने वाले कार्मिक के बीमा क्लेम आवेदन करवाने की कार्यवाही करें।
- सुमेर सिंह राव