अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह: जिला स्तरीय बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने बेटी जन्म पर प्रसूताओं को बांटी मिठाई
झुंझुनूं, (सुमेरसिंह राव) महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत गुरूवार को राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में जिला स्तरीय बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। जिला प्रमुख ने कहा कि समाज की सोच में बदलाव आया है। बेटांे की तरह अब बेटियों के जन्म पर भी मिठाईयां बाट कर खुशी मनाई जाने लगी है। इसी कड़ी में गुरूवार को बीडीके अस्पताल में जन्म लेनी वाली बेटियों और उन की माताओं को बेबी किट, बधाई संदेश, शॉल, मिठाई दे कर समान किया गया। इस दौरान कुल 24 माताआंे और बच्चियों को सम्मानित किया गया, जिसमें एक माता को जुड़वा बेटियां भी हुई थी। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला ,महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़ , सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत, पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. जितेन्द्र भाम्बू, डॉ. नवीद अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान पूजा, रेखा, ममता, मनोज स्वामी सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।