पेयजल, बिजली, चिकित्सा एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के प्रति सजगता से कार्य करें अधिकारी, आमजन को नहीं हो कोई परेशानी- जिला कलक्टर
आमजन के फोन उठाए एवं त्वरित समस्या का समाधान करें, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें, परिंडे लगाएं, आमजन के बीच फील्ड में जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें

कोटपूतली-बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा) जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं तथा विभागीय गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम, ग्रीष्मकालीन आकस्मिकता कार्य, विद्युत आपूर्ति, पोषण ट्रैकर, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, जल जीवन मिशन, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सेवा तथा पेयजल वितरण व्यवस्था आदि की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए नियमानुसार धरातलीय क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए आमजन को शीघ्र लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। आने वाला समय पेयजल, विद्युत और स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से संवेदनशील है, यह सुनिश्चित किया जाए कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने पीएचईडी अधिकारी से कंटिंजेंसी प्लान, कलेक्टर इमरजेंट, टैंकर सप्लाई, बजट घोषणा के तहत ट्यूबवेल एवं हैंडपंप कमीशन्ड की वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर गर्मी के मद्देनजर गुणवत्ता के साथ शीघ्र कार्य संपादित करने को कहा. उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालयों में पक्षियों हेतु परिंडे लगाएं एवं आमजन को प्रेरित करते हुए भामाशाहों की सहायता से अधिकाधिक परिंडे लगवाएं. उन्होंने गर्मी को देखते हुए मनरेगा कार्य स्थलों, समस्त राजकीय कार्यालयों, पीएचसी, सीएचसी, सब सेंटरों आदि में आमजन हेतु छाया, बैठने व पेयजल की उचित व्यवस्था करवाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि एमएसपी केंद्र पर किसानों हेतु आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें. उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों के मद्देनजर पर्याप्त दवा भंडार सुनिश्चित करें एवं ओ आर एस पर्याप्तता में रखें, चिकित्सा केंद्रों पर मरीज की एंट्री व डिस्चार्ज संबंधी दस्तावेजीकरण अपडेट रखें. नगर परिषद अधिकारी को शहर में निगरानी प्रणाली के तहत नियमित सफाई व्यवस्था हेतु संबंधित को पाबंद करने, अधिकारियों को नियमित फील्ड निरीक्षण करने सहित आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि अधिकारी रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई के माध्यम से फील्ड में आमजन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने, आमजन के फोन उठाएं, संवेदनशीलता से समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करें और नियमित रूप से कार्यालयों का निरीक्षण करें एवं विकास कार्यों का जमीनी स्तर पर जायजा लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा की वह समर्पण एवं संवेदनशीलता के साथ आमजन के हितार्थ कार्य करें, त्वरित समस्या का समाधान करें, एवरेज डिस्पोजल टाइम कम करने के साथ साथ जनसुनवाई एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जन समस्याओं के प्रकरणों का गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त राजकीय कार्यों का पत्राचार ई-फाइल के माध्यम से करने को कहा.
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन की समीक्षा की एवं संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा सभी पोर्टल पर डेटा नियमित रूप से अद्यतन करें। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त घोषणाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप समयसीमा में पूर्ण किया जाए। बैठक में हरियालों राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में चर्चा करते हुए नर्सरी में लक्ष्यानुरूप पौध तैयार करने को कहा, बैठक में एसीईओ जिला परिषद महेंद्र सैनी, जिला रसद अधिकारी शशि शेखर शर्मा, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।






