दो से ज्यादा बच्चों वाले सांसद-विधायकों के चुनाव लड़ने पर लगनी चाहिए रोक- पवार

Apr 25, 2023 - 19:09
 0
दो से ज्यादा बच्चों वाले सांसद-विधायकों के चुनाव लड़ने पर लगनी चाहिए रोक- पवार

नई दिल्ली::- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने भारत की जनसंख्या को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने पुणे के बारामति में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को कहा कि जनसंख्या के मामले में भारत अब चीन से आगे निकल चुका है। जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें अब कोई रियायत नहीं दी जानी चाहिए। ऐसे मामलों में विधायकों को भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देना चाहिए। अजित पवार ने कहा कि मेरे दादाजी बताते थे कि जब भारत आजाद हुआ था, तब हमारे देश की जनसंख्या 35 करोड़ थी। वहीं अब देश की जनसंख्या 142 करोड़ पर पहुंच चुकी है और इसके लिए हम जिम्मेदार हैं। पवार ने दो दिन पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को इस मुद्दे को गंभीरता से लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि अपने देश, राज्य और क्षेत्र की भलाई के लिए सभी को एक या दो बच्चे पैदा करने के बाद रुक जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जिनके दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जाए । पवार ने कहा कि जब विलासराव देशमुख राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब हम जिला परिषदों और ग्राम पंचायतों के स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों दो से अधिक बच्चे होने पर अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे, इस निर्णय को लेते समय भयभीत थे। लोगों ने पूछ कि यह नियम सांसदों और विधायकों के लिए क्यों नहीं है। मैंने उन्हें कहा कि यह हमारे हाथ नहीं है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है