बाघोली में चल रहे दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग शिविर का हुआ समापन: राजस्व विभाग के पुराने मामले का किया निस्तारण
सांख्यिकी अधिकारी ने मौके पर ही नव विवाहित महिला का विवाह प्रमाण पत्र बनाकर किया वितरण
झुंझुनू (राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन गांवों के संग महंगाई राहत दो दिवसीय शिविर का बुधवार को समापन हुआ। शिविर में प्रभारी ब्लॉक साख्यिकी अधिकारी सुभाष पालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए गए प्रशासन गांवों के संग महंगाई राहत शिविर का उदयपुरवाटी उपखंड के अंतिम चरण के दौरे में बाघोली में समापन हुआ। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लोगों को महंगाई राहत का लाभ पहुंचाया। शिविर में सांख्यिकी अधिकारी पालीवाल ने मौके पर ही धर्मेंद्र कुमार सैनी पत्नी निराशा का विवाह प्रमाण पत्र बनाकर जारी किया।
शिविर में तहसीलदार गजेंद्र सिंह, एईएन गिरधारी लाल वर्मा बिजली विभाग,सीडीपीओ मुकेश शर्मा, कृषि अधिकारी रामकरण सैनी, चंद्र सिंह शेखावत, रोशन लाल वर्मा मणकसास,सरपंच जतन किशोर सैनी , ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, आदि ने जन्म प्रमाण पत्र व विवाह पंजीयन प्रमाण 06, नामान्तरण25, नाम शुदिकरण. 04, जन्म प्रमाण पत्र में नाम शुद्धीकरण 5 , जन्म ,मृत्यु के 11 आवेदन ज़ारी, 87 मुख्यमंत्री गारंटी योजना के महंगाई राहत कार्ड आदि वितरण किए गए। कृषि विभाग द्वारा कृषि संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, उद्यान अधिकारी शीशराम, पर्यवेक्षक पहलाद जांगिड़ आदि ने किसानों को बाजरे के कीट बांटे। इस दौरान गिरदावर रामेश्वर लाल सैनी, पटवारी दशरथ मीणा, पटवारी देवराज मीणा, बिजली विभाग के जईएन नरेश सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता बीएल सैनी, प्रिंसिपल जयराम महरानिया, पशु विभाग के कर्मचारी सुरेश शर्मा, वन विभाग कैटल गार्ड शीशराम राम,कालु राम डीलर, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, सरदारा राम माली, प्रभु राम भगत, छगन लाल सैनी ,पूर्व पंच किशन लाल सैनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।