आस्था चाइल्ड हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क शिविर का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेरसिंह राव) आस्था हॉस्पिटल के तत्वाधान में कस्बे के गणेश मंदिर के सामने स्थित श्री गणेश मेडिकल स्टोर के पास आस्था चाइल्ड हॉस्पिटल उदयपुरवाटी द्वारा विशाल निःशुल्क परामर्श व जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 85 रोगियों को चिकित्सा लाभ दिया गया। जानकारी देते हुए चेतन कुमावत ने बताया कि आयोजित शिविर में कस्बे सहित पड़ोस की ढाणियों से भी महिलाएं व बच्चे शिविर का लाभ लेने पहुंचे।इस शिविर में आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.अनिल कुमावत शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चो के स्वास्थ्य की जांच की तो वहीं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनीता जांगिड़ ने महिलाओं की चिकित्सा की।कैंप में आए रोगियों की संख्या को देखते हुए यह कैंप हर महीने की 30 तारीख को लगाने का विचार किया गया।इस दौरान शिविर में डॉ.राजेंद्र कुमावत, डॉ.प्रताप राम,जी कॉन पिपराली के उपप्रधानाचार्य गिरधारी लाल चंदोलिया,सीनियर नर्स इंदु रणवा, सूबेदार वीर वीरेंद्र सिंह,अमोलक पारमुवाल,विकास कुमावत,राकेश कुमावत,रामनिवास कुमावत अनिल बारी,अध्यापक बिरजू राम कुमावत, संतोष कुमावत,राजवीर व अभिषेक सहित कई जने उपस्थित रहे।कैंप सम्पन्न होने के बाद संयोजक द्वारा चिकित्सा टीम का सम्मान भी किया गया।






