प्रयागराज महाकुंभ से शाही स्नान में शामिल होकर लौटे श्रद्धालुओ का फूल माला पहनकर किया स्वागत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) इन्द्राज सैनी व राजेन्द्र प्रसाद सैनी के नेतृत्व में प्रयागराज में 20 लोगो ने महाकुंभ में शाही स्नान किया। इस दौरान उपस्थित रामनिवास सैनी गोरु राम सैनी राकेश सैनी सुभाष सैनी निवास सैनी सुनील सैनी सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी श्री राम सैनी समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद सैनी सीताराम सैनी महेश कुमार सैनी प्रहलाद राय सैनी लोकेश कुमार सैनी आदि लोग उपस्थित रहे। प्रयागराज राज में श्री श्री 1008 श्री रुघुनाथ दास जी महाराज के सानिध्य में उदयपुरवाटी वाटी से नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता विश्वेश्वर लाल सैनी उनकी धर्मपत्नी पूर्व पालिका अध्यक्ष सरला सैनी,धापू देवी पूरणमल सैनी भोलू राम सैनी गुलाब चंद सैनी सीकर घासीराम सैनी मुक्ति लाल सैनी पनियारवास द्वारका प्रसाद सैनी हनुमान प्रसाद सैनी तेजाराम सैनी भगवाना राम सैनी श्रवणी देवी आदि ने स्नान किया।