एबीवीपी ने खैरथल में मनाया 73वां स्थापना दिवस

Jul 10, 2021 - 19:52
 0
एबीवीपी ने खैरथल में मनाया 73वां स्थापना दिवस

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर अभाविप की खैरथल नगर इकाई की ओर से आरएल डांस फाउंडेशन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्यवक्ता सद भावना मनोविकास संस्थान कोटपूतली के प्राचार्य सुरेश कुमार ने कहा कि गरिमाबोध से इतिहास रचने की इच्छा जगती है। अभाविप छात्रशक्ति में राष्ट्र की गरिमा बोध जागृत करती है। उन्होंने कहा कि भारत के गौरवपूर्ण इतिहास को षड़यंत्रपूर्वक लिखा गया है। भारतीय इतिहास के पुनर्लेखन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत की अस्मिता गौ गंगा गायत्री गांव में निहित है। भारत की सांस्कृतिक विरासत संरक्षण का दायित्व युवा पीढ़ी की है। मुख्य अतिथि अभाविप के पूर्व भिवाड़ी जिला संयोजक अभिषेक वशिष्ठ ने कहा कि नौजवानों की सतत तपस्या से एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना सात दशकों की यात्रा में एबीवीपी युवाओं में गरिमा बोध की युक्ति बनकर उभरी है! विद्यार्थी परिषद अखिल विश्व में छात्रहित में सक्रिय छात्र संगठन हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर मंत्री विक्की कटारिया ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रभावित छात्रों की शिक्षा अनवरत चलती रहे। अभाविप को प्रयास करना चाहिए। अभाविप कार्यकर्ताओं को टीकाकरण मुहिम गति प्रदान करना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे आर एल डांस फाउंडेशन से दिनेश बंजारा ने कहा कि अभाविप का उद्देश्य अप्रतिम है। अभाविप के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। अतिथियों का स्वागत रमेश चंद्र बंजारा ने किया। इस मौके पर गौरव वशिष्ठ, प्रवीण बुराहडिया, कपिल मदान, गौरव चंदानी, धर्मेंद्र, रितु ,रोहित चौधरी आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................