सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गैरहाजिर अधिकारी कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटने के अपर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

समाधान दिवस की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण कर अवगत करवाए: एडीएम बदायूँ

Jan 2, 2022 - 03:10
 0
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गैरहाजिर अधिकारी कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटने के अपर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गैरहाजिर अधिकारी कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटने के अपर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
  • अपरजिलाधिकारी ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
  • सम्पूर्ण समाधान दिवस में घूम रही मंदबुद्धि महिला पर नज़र पड़ते ही एडीएम ने अपने पास बुला कर बिस्कुट खिलवाये साथ ही कड़ी ठंड को देखते हुए कंबल दिया

बदायूँ (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मानई साल 2022 के प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपरजिलाधिकारी ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में जिला बदायूँ के तहसील दातागंज के सभागार में आयोजित हुआ। दिन शनिवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी तेजतर्रार निष्पक्ष कार्यशैली के लिए प्रदेश में महिला अधिकारियों में अपनी विशेष पहचान के लिए जाने जानेबाली बदायूँ अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया ने  लोगों की समस्याओं को सुनते हुए फरियादियों को भरोसा दिलाया कि सरकार जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है उन्होंने एक एक फरियादियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर आई 15 शिकायतों में से 8 शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया शेष शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को 7 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए , भूमि विवादों में राजस्व पुलिस की टीमें संयुक्त रुप से मौके पर जाएं लोगों के व्यान लें और समस्या का स्थाई समाधान करें वही एसडीएम से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के मामलों के निस्तारण की समीक्षा करते रहें। इसी के साथ अपरजिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन के उच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसकी समीक्षा शासन में उच्च स्तर पर होती है इसलिए निस्तारण की औपचारिकता मात्र नहीं निभाए मामलों का निस्तारण पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ करें मौके पर जाएं लोगों से फीडबैक ले और समस्या का स्थाई समाधान निकालें इसके साथ ही साफ साफ कहा कि सभी शासन की मंशा और प्रतिबद्धताओं को समझें और उसी के अनुरूप प्रकरणों का निस्तारण  सुनिश्चित कराएं समाधान दिवस में प्रमुख समस्याएं पेंशन राशन, अवैध कब्जा भूमि विवाद जैसी रही। नववर्ष पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में गैरहाजिर 22 अधिकारियों का प्रतिभाग न करने के कारण एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। वही सम्पूर्ण समाधान दिवस में घूम रही मंदबुद्धि महिला पर नज़र पड़ते ही एडीएम बदायूँ ने अपने पास बुला कर बिस्कुट खिलवाये साथ ही कड़ी ठंड को देखते हुए कंबल दिया। जिससे समाधान दिवस में मौजूद दूर दराज आए लोग एडीएम की प्रसंशा करते नजर आए।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है