पुलिस का करे सहयोग, अपराधों पर लगेगी लगाम- मीणा

Aug 19, 2021 - 19:48
 0
पुलिस का करे सहयोग, अपराधों पर लगेगी लगाम-  मीणा

नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) पुलिस थाने पर थानाधिकारी लल्लू राम मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक आयोजित की गई इस दौरान सब इंस्पेक्टर महेश मीणा मौजूद रहे थाना अधिकारी ने बताया की एक पुलिसकर्मी सेवक के रूप में होता है जो हमेशा जनता की सेवा करने के लिए तत्पर रहता है उन्होंने बताया कि यदि आम लोग पुलिस का सहयोग करेंगे तो अपराधों पर ज्यादा लगाम लग सकती है उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों का पुलिस के प्रति सहयोग कम मिलता है कुछ लोगों द्वारा अपनी सुरक्षा दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाते है लेकिन समय पे उन्हें भी नही दिखाया जाता है, ऐसे में उन्होंने बताया कि पुलिस का ज्यादा से ज्यादा लोग सहयोग करें यदि कोई कहीं भी कैसी अपराधिक घटनाओं की सूचना है तो सबसे पहले पुलिस को सूचित करें 
नगर विकास मंच के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद कैलाश चंद मिश्रा ने रात्रि गश्त को बढ़ाने ईशनाका रोड, सुंदरावली रोड, डीग रोड खेड़ली रोड, सीकरी रोड पर ज्यादा पुलिस गश्त प्रभावी बनाए रखने की मांग की है और ज्यादा देर तक रात्रि में खुले होटलों को बंद करने को कहा उन्होंने बताया कि जो असामाजिक तत्व के लोग हैं उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जावे, वहीं पूर्व पार्षद ओमप्रकाश वर्मा ने जाटव मोहल्ले में अवैध शराब को रोकने की मांग की है ,एडवोकेट सुनील दत्त शर्मा ने मंगलवार को सनसनीखेज फायरिंग मामले में कॉन्स्टेबल दीनदयाल शर्मा व हनीफ खान के कार्य की सराहना की है, इस अवसर पर उदयवीर सिंह, गजेंद्र सिंह अकरम पवार ,सत्तो गजिया, दीनू खान ,बालमुकुंद पलवार, समंदर सिंह ,आजाद खान आदि मौजूद रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................