ड़ीग अपना घर सेवा समिति ने अपना घर आश्रम भरतपुर भेजी खाद्य सामग्री और नगद राशि

डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) अपना घर सेवा समिति ड़ीग द्धारा पहली खेप में 58 हजार 280 रुपये और खाद्य सामग्री बुधवार को अपना घर आश्रम बझेरा भरतपुर दीन हीन प्रभुजनो की सेवा के लिए भेजी गई है।
अपना घर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह एडवोकेट ने बताया है कि बुधवार को ड़ीग से 137 बोरा गेहूं,6 टीन सरसों का तेल, 50 किलो चीनी 50 किलो चावल 10 -10 किलो उडद और मूंग की दाल, 10 किलो देसी घी 10 किलो बूरा, एक बोरा नमक, चारे के लिए 23 हजार 200 रुपये, दवाइयों के लिए 23 हजार 200 रुपये तथा 11 हजार 800 रुपये की सहायता राशि अपना घर आश्रम बझेरा भरतपुर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि इसी तरह की दूसरी खेप भी शीघ्र भरतपुर भेजी जावेगी । इस मौके पर ड़ीग समिति के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा, ओम प्रकाश कौशिक और नीरज गोयल मौजूद थे।






