गैंग बनाकर कर रहे थे साइबर ठगी: 5 गिरफ्तार, 4 साइबर ठग फरार
डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने जंगल में दबिश देकर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 4 साइबर ठग मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार हुए आरोपियों से तलाशी के दौरान 5 मोबाइल और 6 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपी गैंग बनाकर अलग-अलग तरीके से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सतपुड़ा से खेड़ली नानू जाने वाले रास्ते पर आने वाली बड़ी नहर की पटरी के पास जंगल में कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 5 आरोपियों को पकड़ा। इस दौरान 4 आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी पुलिस के अधिकारियों के नाम से आईडी बनाकर पुलिस में नौकरी देने का विज्ञापन देते हैं। अनजान लोगों को पैसे डालने के फर्जी टेक्स्ट मेसेज भेजते हैं। जिसके बाद उन लोगों को फोन कर गलती से रुपए डालने की बात कहकर वापस रुपए मांगते हैं। पुराने सिक्के और नोट बेचने का झांसा देते हैं। इसके अलावा सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को फंसाकर ठगी करते हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम मुफीद निवासी खेड़ली नानू, अल्ताफ निवासी सतपुड़ा, अरबाज उंचेडा, वसीम निवासी कोतका, जाहुल निवासी जुरहरी होना बताया। आरोपियों से तलाशी के दौरान 5 मोबाइल और 6 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।