गोविन्दगढ़ में किसान संवाद कार्यक्रम जय जवान जय किसान नारे के साथ हुआ आयोजित

Dec 30, 2020 - 11:12
 0
गोविन्दगढ़ में किसान संवाद कार्यक्रम जय जवान जय किसान नारे के साथ हुआ आयोजित

गोविन्दगढ़ /अलवर/अमित खेड़ापति

कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों की आवाज़ को और अधिक बुलंद करने के उद्देश्य से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से किसान संवाद कार्यक्रम "जय जवान जय किसान" नारे के साथ आयोजित किया गया 

इस अभियान में राजस्थान सरकार के उधोग मंत्री परसादी लाल मीना  गोविन्दगढ़ पहुचे उन्होंने किसान और पार्टी  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार राजस्थान में किसी भी हालत में इस कृषि कानून को लागू नहीं होने देगी साथ ही  राजस्थान सरकार ने 3 कानून विधानसभा से पास करा कर महामहिम राज्यपाल राजस्थान को भेज दिए हैं जहां से यह कानून राष्ट्रपति महोदय के पास भेजे जाएं लेकिन इन को लेकर वह न  हां कर रहे हैं और ना ही ना कर रहे हैं  केंद्र सरकार के दबाव में सभी कार्य किए जा रहे हैं केंद्र सरकार अंबानी और अडानी के लिए ही कार्य कर रही है और किसान विरोधी काले कानून को  वापस करने के लिए तैयार नहीं है किसान लगातार धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन उनकी ओर केंद्र सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है 

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता लगातार मीटिंग कर जनता से कह रहे हैं कि कि मोदी जी पर यकीन करो एमएसपी समाप्त नहीं होगी लेकिन मोदी जी ने तो यह भी कहा था कि खातों में 15 लाख आएंगे क्या वह आए, काला धन वापस लाने के लिए कहा था क्या वह आया, अच्छे दिन आएंगे कहा था क्या अच्छे दिन आ गए । प्रधानमंत्री मोदी के कथनों पर सवालिया निशान लगाते हुए राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने कहा कि इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है जनता इन्हें अब समझ गई है और इस काले कानून के जरिए यह किसानों के हक को छीन रहे हैं
 किसान इस देश की रीड है और इन्हें फिर से गुलाम करने की साजिश की जा रही है पहले ईस्ट इंडिया कंपनी इंग्लैंड से आई थी और आज भाजपा की सरकार अडानी और अंबानी के जरिए इन्हें गुलाम बनाने की योजना बना रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी इनकी इन मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। केंद्र सरकार कृषि कानून के जरिए कहती है कि किसान को आजाद कर दिया है आजाद नहीं इन्होंने किसानों को अडानी और अंबानी के गुलाम कर दिया है सभी कह रहे हैं कि हरियाणा पंजाब में किसान ज्यादा विरोध क्यों कर रहे हैं क्योंकि वहां पर अडानी और अंबानी के बड़े-बड़े  गोदाम बना दिए गए हैं उन्हें वहां खतरा नजर आ रहा है इसलिए वह विरोध कर रहे हैं

Pcc सदस्य जयसिंह ने मंच संचालन किया
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गन्डुरा, रामगढ़ विधानसभा प्रभारी पुष्पेंद्र धाभाई, पूर्व प्रधान नसरु खान, ब्लाक महासचिव सुनील मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष हरलाल वर्मा, पूर्व सरपंच बंता शर्मा, अजय शर्मा, रोहित खण्डेलवाल, आजाद खान सहित क्षेत्र के पूर्व एवं वर्तमान सरपंच सहित ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकर्ता मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................