विश्व शांति के लिए आज दुनिया को आचार्यश्री महाश्रमण की है जरूरत - सैयद शाहनवाज हुसैन
आचार्यश्री के दर्शनार्थ पहुंचे शाहनवाज, मोदी के विशेष संदेश का किया वाचन
मानवता की सेवा के लिए समर्पित है आचार्यश्री महाश्रमण - पीएम मोदी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) तेरापंथ धर्म संघ के आचार्यश्री महाश्रमण के मंगल सन्निधि में आज चातुर्मास प्रवास स्थल पर आयोजित जैन भागवती दीक्षा समारोह में अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित सन्देश का वाचन किया । पत्र के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए समर्पित आचार्य श्री महाश्रमण जी के विचार आध्यात्मिक ऊर्जा एवं शांति के साथ आपसी प्रेम एवं भाईचारे को बढ़ावा देते हैं । आचार्यश्री के समानता, सद्भावना, शुचिता जैसे कल्याणकारी संदेश लोगों का मार्गदर्शन करते हैं ।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आचार्य श्री की आज देश ही नहीं सम्पूर्ण दुनिया को जरूरत है, इनके पावन संदेश और आपका बताया मार्ग सम्पूर्ण विश्व को शांति की दिशा में ले जायेगा । यह मेरा सौभाग्य है कि जहाँ भी आपका प्रवास होता है मुझे आपके दर्शन का अवसर प्राप्त होता है । बिहार के उद्योग मंत्री होने के नाते भी आज मैं यहाँ उपस्थित हुआ हूँ, वहां नए उद्योग स्थापित हो सके, इसके लिए भी आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ ।
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष तेली भाजपा भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री इकराम कुरैशी, डॉ वसीम खान, जिला सह मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया आदि पदाधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों ने शाहनवाज हुसैन एवं भाजपा पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया ।