कोविड स्वास्थ्य सहायकों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) बनेड़ा ब्लॉक में कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने आज बनेड़ा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों का कार्यकाल आगे बढ़ाने,कार्मिकों को सीधे एन एच एम में समायोजित करके मानदेय स्वास्थ्य विभाग से दिलवाने, मानदेय 26500 करने की मांग रखी ।
कोविड स्वास्थ्य सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गुर्जर ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती की थी,कोरोना महामारी से निपटने और टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य सहायको का बहुत अहम योगदान रहा है,कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण अभी बाकि है,ऐसे में कोविड स्वास्थ्य सहायकों का कार्यकाल बढ़ाया जाना बहुत आवश्यक है ।
ज्ञापन देने वालों में आशीष देराश्री, इस्लाम खान, मोहम्मद हुसैन, बनवारी बैरवा, महावीर गुर्जर, रामेश्वर बैरवा, सुनील सुवालका, मीनाक्षी कुमावत, लीला माली, ज्योति जीनगर, पूजा शर्मा, ममता शर्मा, ललित कोली, गोविंद गिरि ,पंकज शर्मा, गजराज बारेठ, आयुषा सेन, कृष्णा प्रजापत, रेखा शर्मा, पवन व्यास, राधा शर्मा सहित सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक उपस्थित रहे ।