बानसूर के पूर्व विधायक दायमा के बेटे का निधन

बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर से तीन बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगत सिंह दायमा के 40 वर्षीय पुत्र डॉ अमित दायमा की गुरुवार देर रात को गुड़गव की एक अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई उनको हार्ट अटैक होना बताया गया है डॉ अमित दायमा बानसूर के जनहित के मुद्दों के लिए हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते थे तथा बानसूर मे उनकी भूमिका सक्रिय रूप में रहती थी डा अमित दायमा ने गुरुवार को ही हाई कोर्ट जयपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भारत यादव निवासी बानसूर को फोन करके बधाई दी थी उसके कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई कोरोना वॉरियर्स डॉ अमित के एक बेटा हैं डॉ अमित बहुत ही आत्मविश्वास ही थे वह देर रात गुड़गांव के ही अस्पताल में ड्यूटी पर बताए गए थे उस समय उनको अटैक आया उसके बाद अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई बार एसोसिएशन जयपुर के उपाध्यक्ष भारत यादव ने बताया कि गुरुवार को उनका मेरे पास फोन आया पहले उन्हें मुझे जन्मदिन की बधाई दी उसके बाद करीब 20 मिनट बात की कोराना संक्रमण बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने को कहा इस घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया बता दे पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगत सिंह दायमा एक दबंग नेता के रूप में जाने जाते थे उन्होंने बानसूर विधानसभा से तीन बार चुनाव लड़ा था और तीनों बरही उन्होंने विजय प्राप्त की थी एक बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया था वही बानसूर में 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाले नेता के रूप में जाने जाते थे उनके दो बेटे डॉ अमित एवं एडवोकेट अंकुर दायमा दोनों ही भाई शांत व शीतल स्वभाव के है पिछले वर्ष बानसूर विधायक सभा चुनाव में भी अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर समय-समय पर लोगों के बीच सुख दुख व हाल-चाल पुछते थे! वही इस घटना से बानसूर में भी शोक की लहर छा गई डॉक्टर अमित के निधन पर पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा , भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव तथा पूर्व यूआईटी चैयरमेन देवीसिंह शेखावत ने भी शोक प्रकट किया है वहीं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, बानसूर विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना प्रकट की है पूर्व मंत्री के बेटा का शव को आज अलवर के शिवाजी पार्क लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया






