परिसिमन के तहत ग्राम पंचायत गुरलाँ के वार्ड को व्यवस्थित ब्लॉक में करे परिवर्तित

गुरलाँ (सत्यनारायण सेन) ग्राम पंचायत गुरला के अन्तर्गत वार्डो का ऐसा गठन कर रखा जिसमें एक वार्ड गांव के दोनों छोर पर स्थित है और बीच में अन्य वार्ड होने से वार्ड में विकास नहीं हो पाता है
जिस प्रकार वार्ड पांच का एक हिस्सा बसस्टेण्ड पर है लो दूसरा हिस्सा गांव के अन्तिम छोर रेगरो के मौहल्ले में साथ ही पांच वार्ड के मध्य अन्य वार्ड तीन ,चार, और छ. सात है और इन वार्डों की भी यही स्थिति है इसलिए पंचायत राज विभाग व राज्य निर्वाचन आयोग से गुरलॉ ग्राम पंचायत के वार्डों का पुनर्गठन कर व्यवस्थित गठन करे
वार्ड पांच के दो ब्लॉक बना दिया जिसमें रेगरो का मौहल्ला करीब 100 घरो के वोटरों व बस स्टैंड पर 14 घरों के करीब 60 वोटर को जोड रखा है जिससे ज्यादा वोटिंग वाले ब्लॉक का वार्ड पच ही विजय होता है बस स्टैंड क्षेत्र का कभी विजय नहीं हुआ जिससे विकास अवरुद्ध होता है
परिसिमन के तहत जिला कलेक्टर, पंचायत राज विभाग व निर्वाचन आयोग द्वारा गुरलाँ ग्राम पंचायत का परिसिमन के तहत वार्ड का पुनर्गठन कर वार्ड को एक ब्लॉक में व्यवस्थित करे जिससे गुरलों की जनहित की मांग को देखते हुए गुरलों ग्राम पंचायत के वार्डो का पुनर्गठन किया जाए जिससे गाव का विकास में सहायक हो सके,






