कालाडेरा कस्बे में 2100 सौ महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने भगवान श्री राम की झांकी की महाआरती कर शोभायात्रा को किया रवाना
सोमवार 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के समय प्रातः 10:00 बजे कस्बे में स्थित श्री सीताराम जी के मंदिर के सामने भगवा चौक पर संगीतमय हनुमान चालीसा और रामधुनि के बीच प्राण, प्रतिष्ठा के दुर्लभ क्षण का साक्षी बनने हेतु एलईडी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के स्थान पर भव्य श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के मंगल मय अवसर पर चौमूं उपखण्ड के कालाडेरा कस्बे में 2100 सौ महिलाओं ने विशाल कलश यात्रा निकाली। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कलश यात्रा व भगवान श्री राम की झांकी की महाआरती कर शोभायात्रा को किया रवाना । कलश यात्रा व शोभायात्रा डीजे के साथ धूलेश्वर महादेव मन्दिर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्ग श्री जी के मन्दिर, लुहारों का मोहल्ला, राजकीय स्कूल, बस स्टैंड, कुमावत का मोहल्ला, अस्पताल रोड़, मजीद के सामने होते हुए, मैन चौपड़, पंचायत भवन, पटवो का मोहल्ला, छीपों का मोहल्ला होते हुए भगवा चौक पर पहुंचकर कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा व शोभा यात्रा के दौरान भगवान श्री राम के भजनों पर राम भगत व ग्रामीण भगवा ध्वज लहराते हुए नाचते गाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में भगवान श्री राम सहित अन्य देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां भी ग्रामीणों को देखने को मिली इन झांकियां को अक्षरधाम एकेडमी के द्वारा सजाई गई थी।
भगवान श्रीराम के महाउत्सव को लेकर कालाडेरा ग्राम पंचायत के संरपच अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के स्थान पर भव्य श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह के मंगल मय अवसर पर कालाडेरा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार दिनांक 21 जनवरी 2024 को विशाल कलश यात्रा और भगवान श्री राम की झांकी सहित शोभायात्रा निकाली गई। वहीं सोमवार 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के समय प्रातः 10:00 बजे कस्बे में स्थित श्री सीताराम जी के मंदिर के सामने भगवा चौक पर संगीतमय हनुमान चालीसा और रामधुनि के बीच प्राण, प्रतिष्ठा के दुर्लभ क्षण का साक्षी बनने हेतु एलईडी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इससे पूर्व संपूर्ण ग्राम में प्रत्येक घर में भगवा ध्वज फहराया जाएगा तथा भगवा बंदनवारों से ग्राम में मुख्य मार्गों सहित अनेक स्थानों पर सजावट की जाएगी। वहीं संरपच शर्मा ने सभी ग्राम जनों से यह करबद्ध प्रार्थना कि सभी ग्राम जन इस दिव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए सभी कार्यक्रमों में उत्साह के साथ सहभागी बने तथा शोभा यात्रा तथा प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों पर रोशनी करें तथा दीपमालिका सजावें। प्रत्येक सनातनी हिंदू परिवार के लिए अपने जीवन काल में इससे ज्यादा शुभ दिन और कोई नहीं होगा । अतः सभी ग्राम जन एक दूसरे को प्रेरित करते हुए जन जागरण अभियान का हिस्सा बने।