राष्ट्रीय एकता साइकिल रैली का सिरोही में किया भव्य स्वागत

Oct 16, 2021 - 23:08
 0
राष्ट्रीय एकता साइकिल रैली का सिरोही में किया भव्य स्वागत

सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) राष्ट्रीय एकता साइकिल रैली का सिरोही के सामाजिक कार्यकर्ताओं,शिक्षा विभाग से गोपालसिंह राव के मार्गदर्शन में गाइड व एनएसएस की बालिकाओं तथा विद्यार्थियों व पुलिस के जवानों ने भव्य स्वागत किया । साइकिल रैली के टीम लीडर एसी जीडी आदेश गुप्ता ने बताया कि यह साइकिल रैली गोगरा जम्मू कश्मीर से केवड़िया गुजरात तक निकाली जा रही है । जिसकी कुल दूरी 2700 किलोमीटर होगी । यह रैली 27 अगस्त  2021 को गोगरा चीन बोर्डर से शुरू हुई थी  जो 31 अक्टूबर 2021 को केवड़िया गुजरात में समाप्त होगी ।इस साइकिल रैली में भारत -तिब्बत सेना पुलिस के 23 जवान शामिल है । राष्ट्रीय एकता रैली का मुख्य उद्देश्य है । आजादी के पचहत्तर वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत यह रैली निकाली जा रही है । भारत के एकीकरण के महान पुरोधा लौहा पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में रैली आयोजित की जा रही है । इसका उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव को शानदार तरीके से मनाना है । आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में यह राष्ट्रीय एकता रैली निकाली जा रही है । स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान , शहीदों और वीर पुरुषों के सम्मान में रैली निकाली जा रही है । इस रैली का मैसेज पूरे भारत में एकता की भावना पैदा करना है । इसमें स्वच्छ भारत अभियान एवं फिट इंडिया भी प्रमुख है । सिरोही के अहिंसा सर्कल पर रैली का भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में आजादी के अमृत महोत्सव के तहसील संयोजक जयंतीलाल माली ,शिक्षा विभाग से गोपाल सिंह राव तथा गाइड व एनएसएस की बालिकाएं ,सीएलजी मेंबर इनायत खान , सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर रावल ,भरत छिपा ,रमेश कुमार मिथुन  , पुलिस विभाग से सीआई राजेंद्र सिंह राजपुरोहित कोतवाली सिरोही , स्टाफ से एसआई तन सिंह भाटी, राणाराम, पदमा, ओम प्रकाश तथा पुलिस स्टाफ के जवानों में जीवराज सहित दल पुलिस के जवान व महिला कांनिस्टेब, मिडिया के बन्धु उपस्थित रहे ।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................