भीलवाड़ा में हॉर्स शो में घुड़ सवारों ने दिखाए रोमांचक करतब, 8 वर्षीय बालिका कारुण्य ने घोड़े को काबू कर दर्शको का दिल जीता

Dec 10, 2021 - 20:10
 0
भीलवाड़ा में हॉर्स शो में घुड़ सवारों ने दिखाए रोमांचक करतब, 8 वर्षीय बालिका कारुण्य ने घोड़े को काबू कर दर्शको का दिल जीता
भीलवाड़ा में हॉर्स शो में घुड़ सवारों ने दिखाए रोमांचक करतब, 8 वर्षीय बालिका कारुण्य ने घोड़े को काबू कर दर्शको का दिल जीता

भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा मोदी ग्राउंड पर गुरुवार को अश्वमेध का भव्य आयोजन किया गया। जैसे ही कार्यक्रम का आगाज हुआ, एक के बाद एक घुड़सवार करतब दिखाने मैदान में उतर आए
 यह मेवाड़ अंचल का पहला हॉर्स प्रोग्राम था, जब 8 वर्षीय कारुण्य व  शांतनु  अपनी घोड़ी चांदनी को लेकर शो में आये तो पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा,   अश्वरोहियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। घुड़ सवारों का हैरत अंगेज करतब देखकर व आश्चर्य चकित होकर  दर्शको ने दांतों तले अंगुली दबा ली। गुरुवार को देर शाम दीवा एकेडमी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली, कवि योगेंद्र शर्मा, सुखपाल जाट, कोतवाल डीपी दाधीच, सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया नवीन जोशी,आदि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने विधि विधान से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। अश्वमेध शो को सफल बनाने में सतत सेवा संस्थान ,, बार एसोसिएशन प्रेस क्लब,एवं संगम यूनिवर्सिटी ने सहयोग किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय इक्वेस्ट्रियन जयदीप सिंह रहे। घुड़सवारों ने हेरात अंगेज करतब दिखाए। दीवा एकेडमी के निदेशक मृणाल ओझा ने बताया कि रोशनी पर सवार शांतनु व्यास कार्यक्रम के हीरो रहे। उन्होंने फायर जंप व अन्य करतब दिखाए। जयदीप सिंह व शांतनु ने घोड़े पर सवार होकर तलवारबाजी व भाले के करतब दिखाए। भीलवाड़ा निवासियों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। अजमेर से आई एक आठ साल की बच्ची कारुण्य ने भी घोड़े पर काबू पाकर सबको दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया, इस दौरान रोशनी से नहाए घुड़सवारों ने घोड़ों पर संगीत मय प्रस्तुति दी जिससे दर्शक भाव विभोर हो उठे अतिथियों ने सभी घुड़सवारों को मेडल पहनाए और मोमेंटो दिए। अंत में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है