किसान आंदोलन मे आंदोलनकारियों के तंबू हाइवे पर डेढ किलो मीटर तक पहुंचे,हाइवे आठवे दिन भी रहा जाम

सडक के माध्यम से किया जाने वाला संघर्ष से ही केन्द्र सरकार को हिलाया जायेगा किसान आंदोलन मे शाहजहांपुर बॉर्डर पर स्थानीय किसानो की सक्रियता बढाने पर किसान संगठनो के प्रयास हुए तेज,आंदोलनकारियों के तंबू हाइवे पर डेढ किलो मीटर तक पहुंचे,हाइवे जाम के आठवे दिन भी रहा जाम

Dec 21, 2020 - 03:43
 0
किसान आंदोलन मे आंदोलनकारियों के तंबू हाइवे पर डेढ किलो मीटर तक पहुंचे,हाइवे आठवे दिन भी रहा जाम

शाहजहांपुर/अलवर/सुनील मेघवाल

केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों को किसान विरोधी करार देते हुए किसान संगठनो ने वापस लेने की मांग को लेकर देशभर मे आंदोलन किया जा रहा है।कृषि बिलों के विरोध मे राजस्थान-हरियाणा सीमा पर भी रविवार को आठवें दिन किसानो को दिल्ली कूच की योजना को विफल करने वाली हरियाणा पुलिस प्रशासन ने हाईवे जाम रखा।आंदोलन मे तेजी लाने की कवायत मे रविवार का दिन किसानो के पडाव को हाइवे पर करीब डेढ किलो मीटर दूरी तक तंबूओं व ट्रेक्टर-ट्रोलियों के फैलाव के साथ देखने को मिला।
रविवार को किसान आंदोलनकारियों को समर्थन देने पहुंचे राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील के नेतृत्व में करीब पांच दर्जन वाहनो के काफिले के साथ मील बॉर्डर पर पहुंचे।जाट महासभा अलवर जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह छिल्लर,कांग्रेस पार्टी के नीमराना ब्लॉक अध्यक्ष रहे अशोक मुदगल,शाहजहांपुर पत्थर मार्केट ऐशोसिएसन अध्यक्ष ऋषिराज यादव,किसान नेता हमीर यादव के अलावा भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष अनिल देहनवाल व प्रदेश प्रभारी सुरेन्द्र चौधरी व राष्ट्रीय बहुजन सामाजिक परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपुरण आचार्य, महिला विंग अध्यक्ष राज रूबी आचार्या व अम्बेडकर राइट पार्टी के कार्यकर्ताओं व छात्र संगठनों के पदाधिकारी किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए केन्द्र सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसान आंदोलन कारियों की और से कार्यक्रम के प्रारम्भ मे देशभर के बॉर्डरों पर आंदोलन के दौरान शहीद हुए 29किसानों को योगेन्द्र यादव,तारासिंह सिद्धू की मौजूदगी मे श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया।
आंदोलनकारियों के खाने के लिए लगी रोटी बनाने की मशीन
आंदोलन कारियों के महापडाव स्थल पर जो अलग-अलग किसान संगठनो की और से सभी प्रकार की सुविधाओं से परिपूर्ण लंगर मे भोजन व्यवस्था चलाई जा रही है।इसी कडी मे महापडाव के सभी स्थल के समीप आधुनिक तकनीकि वाली आटा गूंदने व रोटी बनाकर उसे पकाने वाली बिजली मशीन भी महापडाव स्थल पर लगाकर रोटियां तैयार की जा रही हैं।साथ ही महापडाव स्थल पर किसानो की सुविधा के लिए पकोडियां,चाय,समोसे,केले व अन्य कई प्रकार की खाद्य सामग्रियां प्रदान की जा रही हैं।साथ ही महापडाव स्थल पर ठहरे आंदोलनकारियों के लिए गद्दे,कंबल,रजाई,पहनने की गर्म बनियान,पायजामे,जुराब,मफलर सहित मुफ्त वितरित की जा रही है।
स्थानीय किसानो को सभा स्थल बुलाने को लेकर अपील
किसान आंदोलन को समर्थन दिने पहुंचने वाले कांग्रेस नेता ललित यादव,जयपुर जिले के कलक्टर रहे जगरूप सिंह  यादव,बलबीर छिल्लर,एडवोकेट बस्तीराम यादव,डॉ.आरसी यादव,समाजवादी नेता महेन्द्र यादव,शाहजहांपुर सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज यादव,गूगलकोटा सरपंच श्यामसुन्दर यादव सहित स्थानीय प्रतिनिधि नियमित अपनी सहभागिता देते हुए आन्दोलन को समर्थन प्रदान कर रहे हैं। परन्तु स्थानीय किसानो के कम संख्या मे महापडाव स्थल पर पहुंचने को लेकर किसान संगठनो द्वारा चिंता जताई जा रही है। वहीं स्थानीय किसानो की संख्या बढाने को लेकर किसान संगठनो के प्रयास तेज किये जा रहे हैं।महापडाव स्थल पर सभा को संबोधित करने वालों मे योगेन्द्र यादव, जेएस मजूमदार,पूर्व विधायक कामरेड अमराराम चौधरी,जाट नेता राजाराम मील,कांग्रेस नेता ललित यादव,रणजीत राजू,बलविन्द्र,एडवोकेट बस्तीराम यादव,समाजवादी पार्टी के महेन्द्र यादव,फूलचन्द देवा,राजेन्द्र दीवान,पूर्व विधायक पेमाराम,छगनलाल, किसान नेता हमीर यादव सहित ने किया।किसान सभा मे अम्बेडकरराईट पार्टी के दशरथ हिनूनीया, जिलाध्यक्ष दीनाराम भावलिया, राष्ट्रीय बहुजन सामाजिक अलवर अध्यक्ष सूबेसिंह चौबारा, महिला विंग अध्यक्ष पायल सैनी,महासचिव कुलदीप भारतीय,सचिव अमित जांगिड़, भीम आर्मी के सुरेंद्र मेहरा,विक्रम ठेकेदार, जोगेन्द्र धनवाल सहित काफी किसान संगठनों के लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त किसान मोर्चा के संजय माधव ने किया।
पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट
राजस्थान जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष के महापडाव स्थल पहुंचने की सूचना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।नीमराना डीएसपी लोकेश मीणा,शाहजहांपुर थानाधिकारी सुनील जांगिड ने महापडाव स्थल पर पहुंच आवश्यक जांच की। वहीं राजाराम मील के बॉर्डर पहुंचने व बडी संख्या मे आ रहे वाहनो के काफिले के  समय आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करते दिखे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................