गुड़ा एन्दला पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित

तखतगढ़ (बरकत खां) गुड़ा एन्दला थाना परिसर सीएलजी सदस्यों की बैठक थानाधिकारी कपूराराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। बैठक में थानाधिकारी चौधरी ने सीएलजी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी होली, धुलंडी एवं शान्ति समिति सदस्यो पुलिस मित्र सदस्यों की मीटिंग ली, होली व रमजान महिने त्यौहार को लेकर थान क्षेत्र में शांति व भाईचारा एवं आपसी सौहार्द की भावना से मनाने की अपील की गई, अत्तव शराबियों उत्व मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी विशेष अपने बच्चों का ध्यान की बात कही इस सिएलजी सदस्य व Asi शेषाराम, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, अन्य स्टाफ मौजूद रहे






