गौशाला में महावीर इंटरनेशनल ने की चारे की व्यवस्था

नागौर (राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) कोरोना की इस महामारी में सेवा के विभिन्न प्रकल्पों में मानव सेवा के साथ ही जीव दया के कार्य भी सभी अपने अपने स्तर पर कर रहे हैं। इसी कड़ी में महावीर इंटरनेशनल नागौर द्वारा गौशाला में 1 दिन के चारे की व्यवस्था की गई। संस्था के सचिव राजेश रावल ने बताया कि शनिवार को ताऊसर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में महावीर इंटरनेशनल नागौर के अध्यक्ष गौतम कोठारी, महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 5 अनिल बांठिया, कृपा राम देवड़ा, हिम्मत सिंह चौहान, तिलोक देवड़ा, गोपाल सोनी, युवा केन्द्र अध्यक्ष आनन्द पुरोहित आदि ने गौशाला पहुंचकर 1 दिन के चारे की राशि भेंट की जिसमें संस्था के अध्यक्ष गौतम कोठारी ने इक्कीस हजार रुपए और अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बांठिया ने गौ सेवा के निमित्त चारे के लिए ग्यारह हजार रुपये दिए। संस्था के अध्यक्ष गौतम कोठारी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प अनवरत जारी है, जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मास्क वितरण के साथ ही पुराने अस्पताल में शाम का भोजन संस्था द्वारा अगले 1 माह तक करवाया जाएगा।






