सुगंध दशमी पर धूप से महके जिनालय
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) दशलक्षण महापर्व के अंतर्गत दसवीं के दिन गुरुवार को जैन समाज द्वारा जैन मंदिरों में सुगंध दसवीं पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर प्रातः कस्बे के तीनो दिगंबर जैन मंदिरों में प्रक्षाल शांति धारा विधान और स्वामी पूजा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर जिनेंद्र देव भगवान से अपने परिवार की सुख सुख समृद्धि और विश्व शांति की कामना की।
महिलाओं ने उपवास रखा साँय श्री दिगंबर जैन मंदिर कामा गेट पर सुगंध दशमी ब्रत की कथा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी उपस्थित थे तदोपरांत सभी लोगों ने तीनो जैन मंदिरों में जिनेंद्र भगवान के समक्ष धूप चढ़ा कर अपने अष्टकर्मो के नाश करने की कामना करते हुए सत्य अहिंसा सहित पांचो जैन सिद्धांतो को जीवन मे धारण करने का बल प्रदान करने की कामना की ।