जनूथर में एक व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव ,एस डी एम ने प्रभावित क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू

Jun 29, 2020 - 00:42
 0
जनूथर में एक व्यक्ति  निकला कोरोना पॉजिटिव ,एस डी एम ने प्रभावित क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू

डीग भरतपुर

डीग -28 जून  डीग उपखंड  के  कस्बा जनूथर निवासी एक व्यक्ति रविवार की  सांय मिली जांच रिपोर्टों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।

जनूथर पीएच सी प्रभारी डॉ पीयूष शर्मा के अनुसार कस्बा जनूथर  के खटीक मोहल्ला में मिला कोरोना पॉजिटिव मिला 50 वर्षीय व्यक्ति पिछले 7-8,दिन से बुखार खांसी जुखाम से पीड़ित था तथा वह इलाज कराने के लिए भरतपुर एक निजी चिकित्सक के पास गया था  । जनूथर पीएचसी पर 26 जून को की  गई  रेंडम सेंपलिंग के दौरान उक्त व्यक्ति ने स्वेच्छा से कोविड  19 का सैंपल  दिया था जिसे उस दिन लिए गए अन्य 21जनों के सैंपलों के साथ  जांच के लिए भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल भेजा गया था जिसकी रविवार की सांय आई रिपोर्टों में वह व्यक्ति पॉजिटिव निकला है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ हिमांशु पाराशर ने बताया है कि मेडिकल टीम ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर पहुंच कर उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए एंबुलेंस से भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल भिजवा दिया है जबकि उसके संपर्क में आए परिवार के दो लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर और स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है। उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने लोगों को कोरोनावायरस के संभावित संक्रमण से बचाने के लिए रविवार की शाम  प्रभावित क्षेत्र कस्बा जनूथर मैं  पीएचसी जनूथर के पास डालचंद पुत्र खेमाराम सैनी के घर से डिगंबर पुत्र मंगतू राम सेजवाल की बैठक तक जीरो मोबिलिटी लागू कर कर्फ्यू लगा दिया है।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow