रीको के उधमी बिजली के बिल जमा नही कराऐंगे

Jul 13, 2020 - 00:52
 0
रीको के उधमी बिजली के बिल जमा नही कराऐंगे
रीको के उधमी बिजली के बिल जमा नही कराऐंगे

बयाना,भरतपुर 
बयाना 12 जुलाई।  यहां के रीको औधोगिक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष दिनेश सूपा की अध्यक्ष्ता में हुई। जिसमें संघ के सदस्य व लघु उधमी मौजूद रहे। बैठक में रीको औधोगिक क्षेत्र के विकास व लघु उधोगों से संबंधित समस्याओं और पत्थर कारोबार व उससे जुडे लाखों श्रमिकों की रोजीरोटी पर आए संकट के समाधान सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में सभी लघु उधमियों ने एक स्वर में औधोगिक इकाईयों के विधुत बिलों को जमा नही कराने का निर्णय लिया। औधोगिक इकाई संचालकों का आरोप था कि विधुत निगम की ओर से सरकार की घोषणा के विपरीत व अनियमितताऐं बरतते हुए अंधाधुंध तरीके से बिजली के बिल भेजे जा रहे है। इन बिलों में लाॅकडाउन के दौरान के भी अंधाधुंध विधुत चार्ज जोडकर बिल भेजे गए है। वहीं पूर्व में जिन बिलों व नाजायज चार्जाें का समाधान हो चुका है। उन्हें अब फिर से नए चार्ज जोडकर व इस महीने के बिलों में जोड दिया गया है।  जिससे कोरोना संकट व तीन माह से बंद पडी औधोगिक इकाईयों एवं लाॅकडाउन व नोटबंदी और आर्थिक संकट से जूझ रहे लघु उधमियों के सामने एक और आर्थिक संकट खडा हो गया है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow