आम रास्ते में व्याप्त गंदगी से ग्रामीण परेशान, मंत्री से भी लगा चुके गुहार

Jul 13, 2020 - 00:49
 0
आम रास्ते में व्याप्त गंदगी से ग्रामीण परेशान, मंत्री से भी लगा चुके गुहार

बयाना,भरतपुर 
बयाना 12 जुलाई।  उपखंड के गांव नावली के गौरवपथ व नगला पुरोहित के मुख्य आम रास्तेे में व्याप्त गंदगी व कीचड की वजह से ग्रामीणों सहित वहां होकर आने जाने वाले अन्य लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इन दोनों गांवों की यह सडकें यहां के प्रमुख धार्मिक आस्था धाम श्रीकैलादेवी झीलकाबाडा से जुडी है। काफी श्रद्धालु इसी मार्ग से होकर देवी दर्शनों व मनोतियों के लिए जाते है। वहां के ग्रामीणों के अनुसार यह दोनों गांव गृहरक्षा व डेयरी राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हे।

इस समस्या से उन्हें कई बार अवगत कराया जा चुका है। किन्तु उनके आश्वासन के बावजूद अभी तक समस्या का कोई समाधान नही हो सका है। गौरवपथ व मुख्य रास्ते की देखरेख के अभाव में यहां वर्षों से ना तो साफ सफाई होती है ना ही कभी मरम्मत और वहां व्याप्त गंदगी और कीचड की साफ सफाई की सुध ली है। ग्रामीण सतीशचंद, बहादुरसिंह, लक्ष्मण आदि ने बताया कि इस समस्या के निदान बावत् कई बार ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव सहित संबंधित अधिकारीयों को भी अवगत कराया गया है। किन्तु अभी तक समस्या का कोई समाधान नही हो सका है। जिससे ग्रामीणों सहित स्कूल पढने जाने वाले बच्चों महिलाओं व अन्य राहगीरों को भी आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। आए दिन वहां दुर्घटनाऐं भी होती रहती है। उन्होंने बताया कि कई लाख की लागत से बनवाए गए गौरवपथ पर तो अभी तक गंदे पानी की निकासी के लिए नालीयों तक का निर्माण नही कराया गया है और निर्माण में अनियमितताऐं करते हुए घपला किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप गा्रमीणों को यह समस्या भुगतनी पड रही है।  

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow